मण्डावर । बीती रात्रि चोरों ने एक बंद बड़ा पड़े मकान के ताले तोड़कर घर में रखा लाखों का माल साफ कर दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। थाना क्षेत्र के मौहल्ला अफगानान निवासी रिजवान अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ अपने तीन भाइयों के साथ से ही हवेली में रहते है। बीती 22 फरवरी को वह परिवार समेत अपने मकान को ताला लगाकर अपनी बीमार बहन को देखने के लिए देहरादून गए थे। जहां 25 फरवरी को देहरादून में उनकी बहन का इंतकाल हो गया। गुरुवार की रात्रि चोरो ने उनके बंद पड़े मकान के ताले तोड़कर लाखों को सोने चांदी के जेवरात व एक भरा लगाकर अपनी बीमार बहन कं हुआ गैस सिलेंडर साफ कर दिया। घटना का पता तब चला, जब मकान स्वामी आज सुबह लगभग 8 बजे परिवार के साथ वापस लौटे। उन्होंने मकान के अंदर जाकर देखा तो मकान के सभी ताले टूटे पड़े थे। रिजवान के मुताबिक चोर घर में रखें लाखों रूपए के सोने-चांदी के जेवरात व एक भरा हुआ गैस सिलेंडर चोरी करके ले गए। रिजवान के मुताबिक आने वाली ईद उल अजहा को रिजवान व उसके भाई की शादी होने वाली है जिसकी वजह से घर में लगभग तीन लाख रुपये की नकदी व सोने चांदी के जेवरात रखे थे, जिन्हें चोर चोरी करके ले गए।
बंद मकान के ताले तोड़ कर लाखों का माल उड़ाया, क्षेत्र में सनसनी