नहटौर। दलित महिला ने सामान्य प्रसव में तीन बच्चियों को जन्म देकर स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर रिकॉर्ड बनाया है। महिला व उसकी तीनों बच्चियां सकुशल हैं। महिला द्वारा तीन नवजात बच्चियों को जन्म देने का पता लगने पर उन्हें देखने के लिए स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों व ग्रामीणों का तांता लग गया। शुक्रवार को प्रातः 11:30 बजे ग्राम महमूदपुर मिलक उर्फ बच्चेवाला निवासी सुंदर की पत्नी रचना को प्रसव पीड़ा हुई जिसे परिजनों ने एंबुलेंस द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर तरन्नुम अवैस की देख रेख में स्टॉफ लिए भीड़ नर्स श्रीमति शरद ने अल्ट्रासउण्ड कराने के बाद प्रसव कराया। रचना ने 12:14 मिनट पर पहले बच्चे को जन्म दिया जिसका वजन सवा दो किलो, पांच मिनट बाद 12:19 पर दूसरे बच्चे को जन्म दिया जिसका वजन ढाई किलो तथा तीसरे बच्चे को 12:24 मिनट पर जन्म दिया जिसका वजन दो किलो है। तीनों लड़कियां हैं और जच्चा बच्चा सकुशल हैं। डा0 तरन्नुम अवैस ने बताया कि रचना के तीनों बच्चियां सामान्य प्रसव में हुई हैं। इधर तीन बेटियों को जन्म देने की सूचना मिलते ही अस्पताल का स्टाफ और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चियों भीड़ जमा की किलकारियां सुनी। रचना की सास कुन्ती देवी ने बताया कि सुन्दर मजदूरी का कार्य करता है। इधर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 गुरूचरण ने बताया कि महिला को प्रसव के लिए भर्ती किया गया था जिसने तीन बच्चियों को जन्म दिया है जच्चा और तीनों बच्चियां स्वस्थ्य हैं। दो बच्चियों का वजन कम होने के कारण उन्हें कड़ी निगरानी में रखा गया है। एआरओ डा0 आरएस रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर यह पहला रिकॉर्ड है कि महिला ने सामान्य प्रसव में तीन बच्चियों को जन्म दिया ।